Skip to main content

Posts

नकली मिलावटी कुट्टू का आटा बिकने की सूचना पर हरिद्वार पुलिस सक्रिय

हरिद्वार। नवरात्रि के अवसर पर कुट्टू के आटे क्रय/बिक्रय करने व मिलावटी कुट्टू के आटे के सेवन से कुछ लोगों के लक्सर क्षेत्र में  बीमार होने संबंधी सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर हरिद्वार पुलिस द्वारा जनपद में विशेष अभियान चलाया गया। हरिद्वार पुलिस द्वारा नकली मिलावटी कुट्टू के आटे के क्रय/बिक्रय की शिकायत पर शहर से लेकर देहात तक दुकानों में चेकिंग की जा रही है साथ ही आमजन को जागरूक करने के साथ ही दुकानदार/चक्की वालों को नकली मिलावटी आटा न बेचने की हिदायत दी जा रही है। हरिद्वार पुलिस आमजन से अपील की है कि उक्त कुट्टू के आटे का सेवन न करें साथी अपने आसपास के लोगों को भी सचेत करें व कुट्टू के आटे की प्रमाणिकता के उपरांत ही उसका सेवन करे।

चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पुलिस ने चलाया अभियान

81 पुलिस एक्ट के तहत 21 का चालान, 5250-/ संयोजन शुल्क वसूला  हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर सोमवार को चौकी हर की पैडी क्षेत्र में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत अतिक्रमण हटाने एवं यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले 21व्यक्तियों का धारा 81पुलिस एक्ट के तहत चालान कर 5250/जुर्माना वसूला गया। दुरुस्त यातायात व्यवस्था के लिये घाटों में अव्यवस्थित व नो पार्किंग में खड़ी 07 मोटरसाइकिल का चालान किया गया।

मोबाइल स्नैचिंग का मास्टर आया पुलिस की गिरफ्त में

आरोपी के कब्जे से अलग-अलग जगह से छीने गए कुल 12 मोबाइल फोन बरामद हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने बीते रविवार सायं थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से तमंचे के बल पर दो मोबाइल फोन लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने थाना क्षे में दो अलग अलग स्थानों पर मोबाईल लूट लिए गए थे। इस सम्बन्ध में पीड़ितों के शिकायती प्रार्थना पत्रों के आधार पर थाना सिड़कुल पर अभियोग पंजीकृत किए गए। तमंचे के बल पर मोबाइल लूट की इन घटनाओं को गंभीरता लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के खुलासे हेतु एक टीम गठित कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। गठित टीम ने विभिन्न स्तर पर लगातार प्रयास के बाद सोमवार को मोटर साईकिल सवार एक संदिग्ध को दबोचकर उसके कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया। पूछताछ करने पर संदिग्ध ने अपने अलग-अलग साथियों के साथ अलग-अलग मोटरसाइकिल से फैक्ट्री एरिया से मोबाइल फोन लूटने की बात स्वीकार की। आरोपी की निशांदेही पर बीते रविवार को सिडकुल क्षेत्र से लूटा हुआ दूसरा मोबाइल फोन और अलग अलग जगहों से लूटे हुए 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस ट...

श्रद्धा, भक्ति और शक्ति की आराधना का पर्व हैं नवरात्र-स्वामी निर्मलदास

हरिद्वार। गौ गंगा धाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मलदास महाराज ने श्रवणनाथ नगर स्थित तारकेश्वर धाम में नवरात्र साधना के दूसरे दिन श्रद्धालु भक्तों को देवी भगवती की महिमा से अवगत कराते हुए कहा कि यह दिव्य पर्व श्रद्धा, भक्ति और शक्ति की आराधना का प्रतीक है।जो जीवन में नई ऊर्जा,सुख,समृद्धि का संचार करता है।स्वामी निर्मलदास महाराज ने कहा कि नवरात्रों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना करने से जीवन में कभी भी धन संपत्ति और सुख की कमी नहीं रहती है।देवी भगवती की कृपा से साधक को सर्वत्र सिद्धि,विजय और अनंत फल की प्राप्ति होती है।उन्होंने कहा कि कहा कि मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना साधक को शक्ति,धैर्य और उत्साह प्रदान करती है। मां भगवती की कृपा से साधक जीवन संघर्ष में अपने कर्तव्य पथ से कभी विचलित नहीं होता और प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त करता है। इस दौरान स्वामी हरिहरानंद,स्वामी रविदेव शास्त्री,स्वामी दिनेश दास,स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि,महंत कपिल मुनि,महंत शिवम महाराज व श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे। 

संसार में अपरंपार है मां भगवती की शक्ति-स्वामी कैलाशानंद गिरी

हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि देवी भगवती समस्त जगत का उद्धार करती हैं।श्री दक्षिण काली मंदिर में नवरात्र साधना के दूसरे दिन श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि देवी भगवती अत्यन्त करूणामयी हैं और उनकी शक्ति इस संसार में अपरंपार है। नवरात्रों में सभी को नौ दिनों तक पूर्ण विधि विधान से देवी दुर्गा की आराधना और पूजन अवश्य करना चाहिए। नवरात्र आराधना से प्रसन्न होकर देवी भगवती अपने भक्तों का कल्याण करती है।उन्होंने कहा कि श्री दक्षिण काली मंदिर में साक्षात विराजमान मां दक्षिण काली के दर्शन और पूजन करने से सभी संकट दूर होते हैं।सभी मनोकामनाएं और मनोरथ पूरे होते हैं और परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है।स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि पूज्य गुरूदेव स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज द्वारा लोक कल्याण के लिए रात्रि 12बजे से सवेरे ब्रह्म मुर्हत तक अनवरत रूप से नवरात्र साधना की जाती है। नवरात्र में निरंतर चलने वाली साधना के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से मं...

त्याग, तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति थे ब्रह्मलीन स्वामी प्रकाशानंद महाराज-साध्वी चेतना गिरी

हरिद्वार।ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर पायलट बाबा के शिष्य ब्रह्मलीन स्वामी प्रकाशानंद महाराज की षोड़शी पर संत समाज ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर साध्वी चेतना गिरी एवं महामंडलेश्वर स्वामी श्रद्धा गिरी ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी प्रकाशानंद महाराज त्याग,तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति थे।ब्रह्मलीन पायलट बाबा द्वारा स्थापित सेवा प्रकल्पों को आगे बढ़ाने में ब्रह्मलीन स्वामी प्रकाशानंद महाराज का अहम योगदान रहा।उनके दिखाए मार्ग चलते हुए मानव कल्याण में योगदान करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी प्रकाशानंद महाराज विद्वान संत थे।जिन्होंने अपने गुरू ब्रह्मलीन पायलट बाबा की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए आश्रम की सेवा परंपरांओं को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभायी।स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी प्रकाशानंद महाराज की उनके गुरू ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर पायलट बाबा के प्रति अगाध श्रद्धा सभी के लिए प्रेरणादायी है।पायलट बाबा आश्रम...

कुट्टु के आटे के सेवन से लोगों के बीमार होने के बाद प्रशासन सक्रिय

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान हरिद्वार। नवरात्रों में देहरादून के बाद लकसर में कुट्टु के आटे के सेवन से दर्जनों लोगों के बीमार होने के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह और एसीएमओ अनिल वर्मा ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और मरीजों से मुलाकात कर जानकारी ली। प्रशासन की जांच में कुट्टु के आटे में मिलावट की आशंका व्यक्त की गयी है। आटे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रशासन ने लोगों से सर्तकता बरतने की अपील की है कि कुट्टू का आटा खरीदते समय उसकी गुणवत्ता की जांच कर लें। अनजान ब्रांड के आटे का सेवन कतई ना करें और कुट्टु के आटे का सेवन करने के बाद स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी होने तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें। प्रशासन की और से खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को बाजार में बिक रहे कुट्टू के आटे की गणवत्ता की सघन जांच करने के निर्देश भी दिए हैं।नकली और मिलावटी कुट्टु बिकने की सूचना पर पुलिस भी सक्रिय हो गयी है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर जनपद समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए दुकानों और आटा चक्कियों की चेकिं...