Skip to main content

Posts

ट्रैफिक डायरेक्टर आईजी ने दिए नया यातायात प्लान तैयार करने के निर्देश

हरिद्वार।ट्रैफिक डायरेक्टर आईजी नारायण सिंह नपलच्याल ने रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में एसएसपी व नगर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चारधाम यात्रा, कांवड़ मेला व 2027 कुंभ मेले के लिए यातायात व्यवस्था की रूपरेखा पर मंथन किया। बैठक में आधुनिक तकनीक का बेहतर प्रबंधन कर नया यातायात प्लान बनाने को लेकर भी चर्चा की गयी। आईजी नारायण सिंह नपलच्याल ने व्हीकल मैनेजमेंट हेतु चिन्हित किए गए पार्किंग स्थलों और यातायात दबाव वाले प्वाइंटों का निरीक्षण कर कमियों को समय से दूर करने के निर्देश दिए।बैठक में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल,एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा,एसपी सिटी पंकज गैरोला,एडिशनल एसपी लोकजीत सिंह,एएसपी सदर जितेन्द्र चौधरी,सीओ सिटी शिशुपाल नेगी,सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा,सीओ बुग्गावाला संजय चौहान,सीओ ट्रैफिक हरिद्वार सुरेन्द्र प्रसाद बलुनी,सीओ ट्रैफिक रुड़की राकेश रावत सहित सिटी क्षेत्र के थाना प्रभारी,सी.पी.यू. प्रभारी एवं यातायात उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगायी जाए-चरणजीत पाहवा

हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन के चरणजीत पाहवा ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। पत्र में चरणजीत पाहवा ने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक नहीं लग पा रही है। निजी स्कूल भारी भरकम फीस वसूलने के साथ अभिभावकों को निश्चित दुकान से कापी किताबें खरीदने के लिए मजबूत करते हैं। पाहवा ने कहा कि सरकारी स्कूल बंद होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को मॉल और बाजार बन चुके निजी स्कूलों में पढ़ाने के लिए मजबूर हैं। लोगों की आमदनी लगातार घट रही है। घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है।इसलिए सरकारी स्कूलों में ऐसी व्यवस्था की जाए। जिससे सभी अपने बच्चों को पढ़ा सकें। इसके साथ सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था को भी मजबूत किया जाए,जिससे आम आदमी आसानी से चिकित्सा सहायता प्राप्त कर सके। 

तरन्नुम नवाज का खिताब जीतने वाले एसएमजेएन कालेज के पूर्व छात्र को किया सम्मानित

हरिद्वार। युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच की ओर से 29 मार्च को म.प्र.के छिंदवाड़ा में आयोजित ‘कौन बनेगा तरन्नुम नवाज़’ प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में तरन्नुम नवाज का खिताब जीतने वाले एसएमजेएन कालेज के पूर्व छात्र तथा प्रसिद्ध शास्त्रीय व सुगम संगीत गजल गायक विपुल रोहिला को कालेज के प्राचार्य तथा प्राध्यापकों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि सैकडों कलाकारों में से तरन्नुम नवाज सम्मान से नवाजे गए विपुल रोहिला ने हरिद्वार और कालेज का मान बढ़ाया है। उन्होंने विपुल रोहिला को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कालेज उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के साथ विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने के लिए समय-समय पर उन्हें उपयुक्त मंच भी प्रदान करता हैं।उन्होंने बताया कि महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त छात्र छात्राएं खेलकूद,संगीत,कला आदि क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा से महाविद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।कालेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने विपुल रोहिला की उपलब्धि पर कहा कि यह पल कालेज परिवार के लिए गौरव की अनुभूति देने वाला पल है।...

टीम के साथ देसंविवि पहुंचे एयर वाटर इंडिया प्रा.लि.के निदेशक काजुया हिगुची

हरिद्वार। एयर वाटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक काजुया हिगुची अपनी टीम के साथ देवसंस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचे।देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के शैक्षिक और आध्यात्मिक वातावरण का अध्ययन किया।युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ स्वावलंबी बनाने की दिशा में चल रहे स्वावलंबन व रचनात्मक कार्यों की कार्यप्रणाली को बारिकी से परखा।हिगुची ने देसंविवि के प्रतिकुलपति युवा आइकान डा.चिन्मय पण्ड्या भेंट की और प्रौद्योगिकी, सतत विकास और समग्र शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। दोनों ने आध्यात्मिकता और उद्योग जगत का समन्वय समाज के संतुलित एवं दीर्घकालिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर अपने विचार साझा किए।हिगुची की इस यात्रा ने वैश्विक संगठनों और देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के बीच सहयोग की संभावनाओं को और अधिक सुदृढ़ किया है। यह विश्वविद्यालय की परिवर्तनकारी दृष्टि को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सशक्त करता है,बल्कि ऐसे सहयोगों को भी प्रेरित करता है जो शिक्षा,संस्कृति और नवाचार के माध्यम से सामाजिक उत्थान में सहायक हो सकते हैं।

रीप परियोजना से आत्मनिर्भर बनी रीना अन्य महिलाओं के लिए बनी प्रेरणा

हरिद्वार। इच्छा शक्ति,मेहनत और रीप परियोजना से मिली सहायता से आत्मनिर्भर बनी जनपद के लक्सर विकासखंड के अकौढ़ा कलां गांव की रहने वाली रीना अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गयी हैं। रीना अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की इच्छा रखती थीं। पति की सीमित आय से घर चलाना मुश्किल था। जिससे परिवार की जरूरतें पूरी करना चुनौती बन गया था।इसी बीच उन्हें रूरल एंटरप्राइज एक्सेलेरेशन प्रोजेक्ट (रीप)  ग्रामोत्थान परियोजना के बारे में जानकारी मिली,जिसने उनके जीवन में नई उम्मीद जगाई। रीना एनआरएलएम के तहत गठित हरियाली स्वयं सहायता समूह जो आदर्श सीएलएफ के अंतर्गत आता है,की सक्रिय सदस्य हैं।उन्होंने रीप परियोजना के सहयोग से अपने ब्यूटी पार्लर व्यवसाय को बढ़ाने का निर्णय लिया।योजना के अंतर्गत रीना को 1लाख रूपए की सहायता प्राप्त हुई। जिसमें उनका स्वयं का निवेश 20हजार रूपए,50रूपए का बैंक लोन और रीप परियोजना से मिली 30हजार रूपए का अनुदान शामिल था। इस राशि से उन्होंने अपने ब्यूटी पार्लर का विस्तार किया,जरूरी उपकरण और सौंदर्य उत्पाद खरीदे।पहले उनका व्यवसाय छोटे स्तर पर था।लेकिन अब वे इसे व्यवस्थित...

देवताओं की भी रक्षा करती हैं मां भगवती-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के संयोजन में श्रीबिल्वकेश्वर महादेव मंदिर हरिद्वार में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा के पांचवे दिन की कथा श्रवण कराते हुए कथा व्यास भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि देवराज इंद्र तथा देवताओं के ऊपर जब-जब संकट आया। तब-तब मां भगवती ने रक्षा की। शास्त्री ने बताया कि एक बार देव गुरु बृहस्पति जब स्वर्ग पहुंचे तो देवताओं ने उन्हें देख कर अनदेखा कर दिया। जिस पर देव गुरु बृहस्पति ने देवताओं का त्याग कर दिया और गिरिकंदरा में जाकर तपस्या करने लगे। इंद्र ने गुरु के ना रहने पर त्वष्टा ऋषि के पुत्र विश्वरूप को गुरु बनाया। विश्वरूप ने इंद्र को नारायण कवच का ज्ञान दिया। परंतु विश्वरूप जब यज्ञ करते तो असुरों के लिए भी यज्ञ में आहुति प्रदान कर देते। इंद्र ने यह देख कर विश्वरूप का वध कर दिया। विश्वरूप के पिता त्वष्टा ऋषि को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने किया। यज्ञ द्वारा वृत्तासुर की उत्पत्ति हुई। वृत्तासुर ने ब्रह्मा से वरदान प्राप्त किया कि मेरी मृत्यु किसी से ना हो। तब इंद्र ने भगवान नारायण के कहने पर मां भगवती की तपस्या की। मां भगवती ने प्रसन्न हो...

स्मैक समेत आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी उस्मान पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम ऐथल थाना पथरी के कब्जे से 4.32ग्राम स्मैक बरामद हुई है।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है।पुलिस टीम में एसआई कर्मवीर सिंह कांस्टेबल संदीप रावत व सौदीश कुमार शामिल रहे।