दुर्गा अष्टमी पर स्वामी निर्मल दास ने किया कन्या पूजन हरिद्वार। चैत्र नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी पर श्रवणनाथ नगर स्थित श्री तारकेश्वर धाम में गौ गंगा धाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मल दास महाराज ने 51कन्याओं का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्हें उपहार भेंट किए।इस दौरान उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व सभी के जीवन में खुशियां लेकर आता है।बाल स्वरूप कन्यायें साक्षात मां भगवती का अवतार हैं।कन्या पूजन से व्यक्ति के जीवन में धन-धान्य, सुख समृद्धि का वास होता है। माता प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।प्रत्येक श्रद्धालु भक्त पर माता अपनी कृपा बरसाती है।बाल स्वरूप कन्याओं का पूजन प्रत्येक श्रद्धालु भक्त को अवश्य करना चाहिए।उन्होंने कहा कि नवरात्र के दौरान पवित्र मन से की गई आराधना व्यक्ति का जीवन भवसागर से पार लगाती है और उसके कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। नवरात्र पर्व आत्मकल्याण और आत्म शुद्धि की अवधि है।माता के सभी स्वरूपों का आशीर्वाद साधक को प्राप्त होता है।इसलिए यदि व्यक्ति को अपना जीवन सफल बनाना है तो मां के शरणागत अवश्य आना चाहिए।मां की शक्ति संसार मे...
Get daily news #HARIDWAR